विवादों के बीच लॉन्च हुआ एलन मस्क का ग्रोक 4, जानें क्या है खास

ram

नई दिल्ली। एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI ने अपना नया और सबसे एडवांस AI चैटबॉट ग्रोक 4 लॉन्च कर दिया है। यह लॉन्च एक ऐसे समय में हुआ है जब कुछ दिन पहले ही ग्रोक को यहूदी-विरोधी और नस्लवादी टिप्पणियां करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद कंपनी ने ऐसी आपत्तिजनक पोस्ट्स को हटा दिया था। ग्रोक 4 को X (पहले ट्विटर) पर एक लाइवस्ट्रीम के दौरान पेश किया गया, जिसमें एलन मस्क और xAI टीम के सदस्य मौजूद थे। मस्क ने लॉन्च के मौके पर कहा कि उनके पास ग्रोक का टेस्ट करने के लिए सवाल खत्म हो गए हैं, और ‘वास्तविकता ही अंतिम तर्क परीक्षा है।’ मस्क ने ग्रोक 4 की भविष्य की क्षमताओं के बारे में भी बड़े दावे किए हैं। उनका कहना है कि इस साल के अंत तक ग्रोक नई टेक्नोलॉजी खोजनी शुरू कर सकता है, और अगले दो सालों में तो यह नई फिजिक्स भी ढूंढ सकता है। उन्होंने अपनी पोस्ट को यह कहकर खत्म किया, ‘इसे समझ लीजिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *