सोजत : टेंट व्यवसायी मुकेश टांक को डाक्टरेट की मानद उपाधि

ram

सोजत। सोजत तहसील टेंट व्यवसायी समिति के चेयरमैन मुकेश टांक को हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक समारोह में डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इसी के तहत तहसील के टेन्ट व्यवसायों ने टांक का पारंपरिक राजस्थानी रिवाज के अनुसार उन्हें साफा व माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बहुमान किया। इस अवसर पर सोजत रोड़ ब्लॉक अध्यक्ष अक्षय कुमार सेन, सुरेश मेवाड़ा, मोहम्मद यासीन, सियाट ब्लॉक से सुमेर सिंह, एवं बगड़ी नगर ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद सलीम शेख ने टांक को स्वागत कर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रकट कीं।कार्यक्रम में अशोका टेंट ग्रुप के एमडी रामलाल टांक, गोदाम मैनेजर अकरम खान, चीफ अकाउंटेंट दिनेश कुमार सोनी सहित अशोका टेन्ट ग्रुप एंव नर्मदा इवेंट्स के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। डॉ. मुकेश टांक ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे सोजत व टेंट व्यवसाय से जुड़े सभी साथियों की मेहनत और सहयोग का परिणाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *