पीएम मोदी को नामीबिया का सबसे बड़ा सम्मान, अब तक मिल चुके 27 अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड

ram

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को नामिबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें नामीबिया की राष्ट्रपति नेतुम्बो नंदी-डैतवाह ने एक खास समारोह में दिया। ये भारत और नामीबिया के रिश्तों की नई इबारत लिखने की शुरूआत है। यह पहली बार है जब किसी भारतीय नेता को यह सम्मान हासिल हुआ है। पीएम मोदी ने यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करते हुए कहा, “मुझे इस देश के सर्वोच्च सम्मान देने के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। मैं आपके सामने लोकतंत्र की जननी के प्रतिनिधि के रूप में खड़ा हूं, और मैं अपने साथ भारत के 1.4 अरब लोगों की हार्दिक शुभकामनाएं लाया हूं।” उन्होंने नंदी-डैतवाह और नामीबिया की जनता का शुक्रिया अदा किया। इस सम्मान का नाम वेल्वित्शिया मिराबिलिस पौधे के नाम पर रखा गया। ये पौधा नामीबिया की जमीन पर ही उगाया जाता है।

27वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान, भारत की बढ़ी शान
यह सम्मान पीएम मोदी का 27वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। यह उनकी हालिया पांच देशों की यात्रा का चौथा और पिछले 24 घंटों में दूसरा पुरस्कार है। यह सम्मान भारत की दुनिया में बढ़ती साख को दर्शाता है। अगर आप पूछें कि पीएम मोदी को अब तक कितने देशों से सम्मान मिले, तो इसकी फेहरिस्त लंबी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *