ब्यावर । प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने ब्यावर में औचक निरीक्षण किया। बुधवार सुबह पौने दस बजे हुए निरीक्षण में कार्यालयों में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित मिले। 69 राजपत्रित अधिकारियों में से 46 अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। 385 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 167 कर्मचारी भी कार्यालय में नहीं थे। उप शासन सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक सूर्य बहादुर वर्मा के नेतृत्व में निरीक्षण दल ने 54 उपस्थिति पंजिकाएं जब्त की। निरीक्षण दल में सहायक शासन सचिव सुनील कुमार शर्मा, अनुभाग अधिकारी महेन्द्र कुमार सरावता और सहायक अनुभाग अधिकारी चेना राम भदाला शामिल थे। दल ने सभी अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की अनियमितता स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए आगे भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।

ब्यावर : समय पर नही आने वाले कर्मीयो पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई, प्रशासनिक सुधार टीम को 46 अधिकारी व 167 कर्मचारी गैर हाजिर मिलें
ram