जोधपुर। ओपीएस की मांग को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से बुधवार को जोधपुर रेलमंडल के सिटी स्टेशन पर दिल्ली सुपरफास्ट पर विरोध प्रदर्शन करते हुये नारेबाजी की। कर्मचारियों ने एनपीएस अौर ओपीएस के प्रति रोष जताते हुये विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकारी महामंत्री अजय शर्मा व मंडल सचिव एनजे सिंह के नेतृत्व में यूपीआरएमएस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुुंचे और एनपीएस व यूपीएस के विरोध में नारे बाजी करते हुये ओपीएस लागू करने की मांग की। कार्यकारी महामंत्री अजय शर्मा ने कहा कि एनपीएस व यूपीएस में रेलकर्मियो को भविष्य सुरक्षित नहीं है सरकार कर्मचारिया के भविष्य के साथ खिलवाड कर रही है। जिसे एनएफआईआर व यूपीआरएमएस बर्दाश्त नहंीं करेगा और ओपीएस लागू करना ही होगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान मंडल सचिव एनजे सिंह, मंडल पदाधिकारी राजेश शर्मा, शंकर सिंह भाटी, सुलतान मीणा, शक्ति सिंह, ललित गर्ग, भंवर चौधरी,मुकेश कुमार मीणा, मोहम्मद आमीन, डी के पाराशर, के के मीणा, अरविन्द बोराणा, दिनेश चौधरी, कानाराम पटेल, रवि प्रकाश, सोहनराम चौधरी , सुधीर कुमार, सुगनाराम,मिठ्ठू सिंह, भल्लाराम, मुकेश गुर्जर, अजीत सैन, सवाई सिंह, ओम सिंह, बाबूलाल, भंवरलाल, अशोक,दिनेश सहित बडी संख्या में रेलकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया।

जोधपुर : ओपीएस की मांग को लेकर यूपीआरएमएस ने किया विरोध प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन कर की नारेबाजी
ram


