– एबीवीपी के 77वें स्थापना दिवस पर जोधपुर विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण व परिंडे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश
जोधपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय इकाई द्वारा संगठन के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण एवं पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। इस अवसर पर छात्रों और कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे विश्वविद्यालय इकाई के सह सचिव यश शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की 77 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया गया। उन्होंने कहा कि “केवल वृक्ष लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसकी देखभाल भी उतनी ही आवश्यक है जितनी एक बच्चे की। हमें हर पौधे को संरक्षित कर बड़ा करना है।” कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के डीन प्रोफेसर सुनील मेहता, वाणिज्य संकाय के सभी फैकल्टी प्रोफेसर, स्टाफ और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। वाणिज्य संकाय इकाई अध्यक्ष हर्षित गौड़, प्रांत कार्यकारणी सदस्य युवराज गौड़ , विशेष गौड़, यश गहलोत, भरत वैष्णव, भावेश प्रजापत, आकाश सांखला , अभिषेक राजपुरोहित, अनमोल सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाए और सभी को शपथ दिलाई गई कि वे प्रतिदिन इन परिंडों में पानी भरे व इन्हें खाली नहीं रहने देंगे। यह पहल न केवल पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है, बल्कि पक्षियों के लिए भी एक जीवनदायिनी सेवा है। कार्यक्रम के अंत में जेएनवीयू ईकाई सह सचिव यश शर्मा ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “विद्यार्थी परिषद हमेशा समाज व पर्यावरण के लिए समर्पित रही है, और आने वाले वर्षों में यह सेवाभाव और भी मजबूत होगा।”

जोधपुर : पेड़ लगाए, परिंदों को जल दिया — ABVP ने फिर दिखाया समाज सेवा का सच्चा रास्ता।
ram


