-युवक ने मांगी माफी आईटी एक्ट में पुलिस ने की कार्रवाई
डीडवाना। उपखंड क्षेत्र के खूनखूना थाना क्षेत्र में दर्ज आईटी एक्ट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है। जानकारी अनुसार जेनाराम पुत्र कानाराम उम्र 27 वर्ष गांव सुखवासी थाना सदर नागौर द्वारा कांग्रेस के राज्य में नेता प्रतिपक्ष रहे।राजेंद्र राठौड़ के द्वारा विधानसभा में आवाज बुलंद की जा रही थी।जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा था।उसे वीडियो को जेनाराम के द्वारा एडिटिंग कर भाजपा के राज का बता कर बीजेपी में दो गुट होने की अफवाह फैलाते हुए।उस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में काट छाट कर एडिटिंग कर कांग्रेस राज के वीडियो को भाजपा राज का बता कर अपलोड कर दिया।जिस पर एक मामला दर्ज हुआ।मामला दर्ज होने के बाद में मामले की जांच डीडवाना थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो के द्वारा की जा रही थी।और जांच करते हुए आज उक्त युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।युवक को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद में युवक ने माफी मांगी है।और कहा है कि कांग्रेस राज के वीडियो में एडिटिंग कर भाजपा राज का बता कर अपलोड कर दिया।नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का यह वीडियो है।जब नेता प्रतिपक्ष के द्वारा कांग्रेस राज में कांग्रेस पर एसआई भर्ती व अन्य मामलों को लेकर आरोप लगाए जा रहे थे।जिस वीडियो को अब भाजपा राज का बताकर अपलोड कर दिया।जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लिया है।और युवक के हिरासत में लेने के बाद में माफी भी मांगी है।और कहा है कि गलती से वीडियो अपलोड हो गया मैंने एडिटिंग कर इसको अपलोड किया है। राजेन्द्र राठौड़ हम सब के आदर्श हैं। परन्तु मुझे ये वीडियो फेसबुक पर मिला था।मैने बिना जानकारी करे।इसे आगे अपनी सोशल साइड पर डाल दिया।

डीडवाना : नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के वीडियो में एडिटिंग कर सोशल मीडिया पर डालने के मामले में एक युवक गिरफ्तार
ram


