भरतपुर: सेवा भावना स्काउटिंग गाइडिंग का मूलमंत्र है – सीडीईओ

ram

भरतपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड भरतपुर की जिला कार्यकारिणी समिति सभा मण्डल मुख्यालय भरतपुर पर आयोजित की गई। जिला मुख्यायुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनित कुमार शर्मा ने कहा कि बालक एवं बालिकाओं मेें स्काउटिंग गाइडिंग सेवा भावना पैदा करती है। इसके माध्यम से छोटी उम्र से ही बालक एवं बालिका अनुशासन, स्वावलम्बन के गुण सीखते हैं। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड की नियमावली, आदर्श, सिद्धान्तों की जानकारी हर स्कूल के विद्यार्थियों को होनी चाहिए, जिससे स्कूल के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंशानुरूप राजस्थान प्रदेश को हरा-भरा करने के उद्देश्य से हरियालो राजस्थान अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत विभाग को 24 लाख से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य मिला है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, विद्यार्थियों के परिजनों की सहभागिता से विद्यालयों में टीमभावना से कार्य कर अधिकाधिक पौधारोपण करने के लिए अभियान से जुडने की बात कही। जिला कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) भरतपुर सुरेन्द्र कुमार गोपालिया ने कहा कि देश के प्रति सेवाभाव एवं समर्पण सहनशीलता की भावना स्काउटिंग गाइडिंग के माध्यम से अंकुरित होती है। उन्होंने विभाग द्वारा आयोजित होने वाले वार्षिक कार्यक्रमों का मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने को कहा। सीओ गाइड कल्पना शर्मा ने वार्षिक कार्यक्रम नवीन जिला डीग एवं जिला अधिवेशन पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *