कोटा: बंधा धर्मपुरा स्थित गौशाला का निरीक्षण कर कलक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश

ram

कोटा। कलक्टर पीयूष समारिया ने बुधवार को बंधा धर्मपुरा स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में मौजूद पशुओं की संख्या, उनकी सेहत, रखरखाव, चारे की गुणवत्ता, टीकाकरण, इलाज तथा अन्य व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। कलक्टर ने पशुधन कल्याण को सर्वोपरि बताते हुए सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने गौशाला में मौजूद पशुओं की कुल संख्या और नस्लों के आधार पर की गई उनकी श्रेणीबद्ध व्यवस्था की जानकारी ली। गौशाला में लगभग 1900 पशु रखे गए हैं, जिन्हें बछड़ों, दुधारू गायों, बीमार पशुओं आदि के आधार पर अलग-अलग बाड़ों में रखा गया है। कलक्टर ने इन पशुओं की स्थिति, स्वास्थ्य और स्वच्छता की समीक्षा करते हुए उनके रखरखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *