नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकियों को फंडिंग के मामलों की जांच करने और इस पर लगाम लगाने के लिए सुझाव देने वाली वैश्विक एजेंसी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने कहा है कि आतंकी ई-कामर्स, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क्स (वीपीएन) और ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्मों का इस्तेमाल फंडिंग के लिए कर रहे हैं।
रिपोर्ट में पुलवामा हमले और गोरखनाथ मंदिर हमले का जिक्र
मंगलवार (आठ जुलाई, 2025) को जारी रिपोर्ट में वर्ष 2019 के पुलवामा हमले और वर्ष 2022 के गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलवामा हमले के लिए आतंकियों ने जो आरडीएक्स तैयार किया था, उसे बनाने के लिए उन्होंने अमेजन से जरूरी केमिकल अल्यूमीनियम पाउडर मंगवाया था। जबकि गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले इस्लामिक स्टेट (आइएस) से प्रभावित आतंकी ने ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म का इस्तेमाल करता था।