बूंदी। हिंडोली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत थाना में मंगलवार को आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर, खेमराज मीणा और उनके परिवार के लिए एक अविस्मरणीय दिन बन गया। वर्षों से एक पक्के घर का सपना देख रहे खेमराज के चेहरे पर एक अलग ही चमक थी, जो प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से मिले अपने नए पक्के घर की खुशी को बयां कर रही थी। भावुक मन से खेमराज ने बताया, “पहले हमारा पूरा परिवार एक कच्चे और अस्थायी आवास में रहता था। बारिश के दिनों में छत टपकने और गर्मियों में तेज धूप से हमेशा परेशानी बनी रहती थी। पक्का घर बनाना हमारी पहुंच से बाहर था।” उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “सरकार की इस योजना ने हमारा सपना सच कर दिखाया हैं। अब उनके बच्चों को एक सुरक्षित छत मिल गई हैं, जिससे पूरा परिवार बहुत खुश हैं।

बूंदी : पक्के घर का सपना हुआ साकार: प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली खेमराज की जिंदगी
ram


