कोटा। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मंगलवार को जिले में ई-कचरा संग्रहण अभियान का शुभारंभ किया गया। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत एवं जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने कलेक्ट्रेट से ई-वेस्ट संग्रहण वाहन को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरूआत की।इस अवसर पर अति. जिला कलक्टर (शहर) अनिल कुमार सिंघल एवं क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण मंडल योग्यता सिंह भी उपस्थित थी। तीन दिवसीय यह अभियान शहर में 10 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस दौरान अधिकृत रीसाइक्लर द्वारा प्लॉट नं. एफ.-125, मधु चाय की फैक्ट्री के सामने, रोड़ नं.-5 इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रीयल एरिया में ई-वेस्ट संग्रहण केन्द्र स्थापित किया गया है, जहां नागरिक अपने खराब व अनुपयोगीे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जमा कर सकेंगे। संग्रहित ई-वेस्ट का निस्तारण पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप किया जाएगा। साथ ही, रीसाइक्लर द्वारा निर्धारित दर के अनुसार भुगतान कर ई-वेस्ट संग्रहण किया जाएगा, जिससे नागरिकों को अपने खराब व अनुपयोगी उपकरणों का उचित मूल्य भी प्राप्त हो सकेगा। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस अभियान में भाग लेकर ई-कचरे के सुरक्षित निस्तारण एवं पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करें। इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए ई-वेस्ट रीसाइक्लर प्रतिनिधि से मो. नं. 8058521718, 8890621066 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
कोटा: जिले में शुरू हुआ तीन दिवसीय ई-वेस्ट संग्रहण अभियान अपने खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जमा करवा सकेंगे लोग
ram


