धौलपुर: बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित

ram

धौलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी निधि बीटी के निर्देशन में नगर परिषद धौलपुर सभागार में मंगलवार को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ 51 से 100 तक के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उद्घाटन प्रथम सत्र में उपखंड अधिकारी डॉ. साधना शर्मा ने बीएलओ से निर्वाचन आयोग द्वारा सौपी गई जिम्मेदारी को निष्ठा से निभाने का आह्वान किया और इसे राष्ट्रीय हित का कार्य बताया। उन्होंने आगामी समय में मतदान सूचियों के गहन निरीक्षण के बारे में भी बताया और कहा कि बीएलओ को घर-घर जाकर गणना पत्र भरवाने का कार्य करना होगा। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ की भूमिका, दायित्व, 6, 6क, 7, 8 नम्बर फार्म भरने, बीएलओ रजिस्टर तैयार करने, नजरी नक्शा, केस स्टडी, बीएलओ एप, और वीएचए के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर मास्टर ट्रैनर डीएलएमटी अतुल चौहान, देवेंद्र बघेला, बालमुकुंद बंसल, श्याम बघेला के दक्ष प्रशिक्षक दल ने प्रशिक्षण दिया एवं बीएलओ की जिम्मेदारियां सहित मुख्य बिंदुओं पर बीएलओ को अवगत कराया। इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय के बृजमोहन कुलश्रेष्ठ, पुनीत, ऋषि, मनीष चुनाव एवं स्वीप सेल के भगवान सिंह मीना सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *