राजस्थान पीटीईटी काउंसिलिंग के लिए इस डेट तक रजिस्ट्रेशन का मौका, फीस, डेट्स व अन्य डिटेल करें चेक

ram

नई दिल्ली। महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की ओर से राजस्थान राज्य के संस्थानों में 4 वर्षीय [B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.] या दो वर्षीय [B.Ed.] प्रोग्राम में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है। उम्मीदवार काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए ई-मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही उम्मीदवारों को 5000 रुपये काउंसिलिंग शुल्क जमा करना अनिवार्य है। बिना शुल्क के आप काउंसिलिंग में भाग नहीं ले पाएंगे।

काउंसिलिंग शेड्यूल
ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000 ऑनलाइन/ ई-मित्र के माध्यम से जमा करने की तिथि: 04 से 16 जुलाई 2025
महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरना (पंजीकरण शुल्क रु 5000 जमा करवाने के पश्चात): 17 से 21 जुलाई 2025
प्रथम काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय की सूचना: 24 जुलाई 2025
प्रवेश हेतु शेष शुल्क रु. 22000 बैंक ऑनलाइन/ ई-मित्र के माध्यम से जमा करवाने की डेट: 24 से 29 जुलाई 2025
प्रथम काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय में व्यक्ति: रिपोर्ट (शैक्षणिक सत्र प्रारंभ): 24 से 29 जुलाई 2025
राजस्थान पीटीईटी काउंसिलिंग 2025 से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिस कॉन्टैक्ट नंबर 0744- 2471156, +91- 6367026526, ईमेल ptet2025@vmou.ac.in या हेल्प लाइन नंबर +91- 7878-742650, +91-7878-762748 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *