नई दिल्ली। भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर हैं जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रहा है। फिलहाल, भारत और इंग्लैंड ने अभी तक 2 मैच खेले हैं जिसमें दोनों ही 1-1 की बराबरी पर है। हाल ही में टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान टीम को हराकर इतिहास रचा था। लेकिन इससे पहले लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को हार झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही कहा गया था कि बैजबॉल का डर था इसलिए देर से पारी घोषित की गई। इस पर केकेआर के पूर्व बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला ने कहा है कि लोगों का नैरेटिव स्कोरबोर्ड से भी तेज गति से बदलता है। लीड्स के हेडिंग्ले में भारत को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम 336 रनों के बड़े स्कोर से मुकाबला जीती। 58 साल में पहली बार इंडिया ने एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीता है। 430 रन मैच की दोनों पारियों में बनाने वाले शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। भारत की जीत पर बिस्ला ने सोशल मीडिया यूजर्स की आलोचना की, जिन्होंने पहले टेस्ट में हार के लिए कोच गंभी को दोषी करार दिया था, लेकिन दूसरे मैच में जीत का श्रेय उनकी नहीं दिया। बिस्ला ने एक्स पर लिखा कि, टेस्ट से पहले: गौतम गंभीर ने प्लेइंग इलेवन बिगाड़ कर रख दी। जीत के बाद शुभमन गिल का युग शुरू हुआ… स्कोरबोर्ड से ज्यादा तेजी से नैरेटिव बदल जाता है। अतिरिक्त लेकिन अहम बात: दोनों ही लीडर हैं- इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय टीम को जाता है।
गौतम गंभीर के सपोर्ट में उतरा ये दिग्गज, टीम इंडिया के हेड कोच के आलोचकों पर जमकर बरसा
ram