पिड़ावा। पंचायत समिति पिड़ावा की ग्राम पंचायत शेरपुर में प्रवेश द्वार व सार्वजनिक भोजनशाला के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किये गए। ग्राम विकास अधिकारी रोहित मालव ने बताया कि पंचायत समिति पिड़ावा की ग्राम पंचायत शेरपुर मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय के समीप नव निर्मित प्रवेश द्वार व शेरपुर गांव में स्थित पंचायत मद से सार्वजनिक भोजनशाला में टीन शेड निर्माण के लोकार्पण और शिलान्यास जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी व प्रधान सीता भील द्वारा किया गया। इस अवसर पर सरपंच शांति बाई, पिड़ावा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र जैन, पूर्व उप जिला प्रमुख भागचंद दांगी, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामेश्वर पाटीदार, पार्षद भारत भूषण प्रेमी, राजेन्द्र सिंह बना, प्रेम सिंह, शम्भू सिंह, नाहर सिंह सहित समस्त वार्ड पंच उपस्थित रहे।

पिड़ावा : शेरपुर में प्रवेश द्वार व सार्वजनिक भोजनशाला के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुए
ram