जयपुर। भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ का प्रशिक्षण 8 जुलाई, 9 जुलाई, 14 जुलाई एवं 15 जुलाई दिन को आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय अति. मुख्य अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर क्षेत्र द्वितीय, गांधी नगर, जयपुर (पीएचईडी ऑफिस, बजाज नगर) के मीटिंग हॉल में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी डॉ. गोवर्धन लाल शर्मा के निर्देशन में आयोजित किया जायेगा। शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में प्रत्येक दिवस पर 50 बीएलओ तथा अंतिम दिवस पर शेष बीएलओ व समस्त सुपरवाईजर भाग लेगें। इस प्रशिक्षण में सभी बीएलओ को मतदाता सूची संबंधी गणना फॉर्म वितरित करने एवं पुन: दस्तावेज सहित जमा करने संबंधी, विभिन्न बीएलओ संबंधी फॉर्म प्रपत्र एवं मोबाइल एप का प्रशिक्षण दिया जायेगा। मास्टर ट्रेनर हेमंत गुर्जर, लोकेश जैन, महेश चन्द्र मीणा, भूपेंद्र कुमार परेवा एवं जितेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
गौरतलब है कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का कार्य बूथ स्तर पर बीएलओ द्वारा बीएलओ एप के माध्यम से किया जाता है एवं बीएलओ द्वारा मतदाताओं को वोटर हेल्पलाईन एप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है जिससे मतदाता स्वयं भी अपना नाम फार्म 6 के माध्यम से मतदाता सूची में जोडने हेतु आवेदन कर सकते हैं, फार्म नम्बर 6 ए के माध्यम से एनआरआई मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जोडने हेतु आवेदन कर सकते है, फार्म 7 के माध्यम से मतदाता सूची से नाम विलोपित करने का आवेदन कर सकते हैं और फार्म 8 के माध्यम से अपने नाम, पता, मोबाइल नम्बर, फोटो, संबंधी का नाम व जन्म तिथि में संशोधन हेतु आवेदन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण आगामी पुनरीक्षण में बीएलओ के कार्य को सरल एवं सहज बनाने के लक्ष्य से दिया जा रहा है।