नई दिल्ली। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि स्वर्ण मंदिर में 1984 का विवादास्पद ऑपरेशन ब्लू स्टार ब्रिटिश सरकार के सहयोग से चलाया गया था। दुबे ने दावा किया कि ऑपरेशन के दौरान ब्रिटिश सैन्य अधिकारी अमृतसर में मौजूद थे, जिसमें स्वर्ण मंदिर परिसर के अंदर छिपे आतंकवादियों को निशाना बनाया गया था। दुबे ने एक्स पर लिखा कि 1984 में स्वर्ण मंदिर पर इंदिरा गांधी जी ने आक्रमण ब्रिटेन के साथ मिलकर किया, ब्रिटेन की सेना के अधिकारी उस वक़्त अमृतसर में मौजूद थे। कांग्रेस के लिए सिख समुदाय केवल खिलौना मात्र है। निशिकांत दुबे ने आगे लिखा कि पाकिस्तान को अंततः 1960 में करतारपुर साहिब दिया समझौता सरदार स्वर्ण सिंह जी ने किया। स्वर्ण मंदिर पर 1984 के आक्रमण और निर्दोष श्रद्धालुओं को मारने के समय राष्ट्रपति ज्ञानी ज़ैल सिंह जी को बनाया। 1984 के सिखों के कत्लेआम को छुपाने तथा वरिष्ठ नेताओं एच के एल भगत, जगदीश टाइटलर, सज्जन कुमार को बचाने के लिए 2004 में मनमोहन सिंह जी को कठपुतली प्रधानमंत्री बनाया। देश को बेचने और विदेशी के सामने सरेंडर की कहानी जारी है।
ब्रिटेन के साथ मिलकर इंदिरा गांधी ने किया था गोल्डन टेंपल पर अटैक, ऑपरेशन ब्लूस्टार को लेकर भाजपा सांसद का दावा
ram