बेंगलूरू। कर्नाटक कांग्रेस में इन दिनों सीएम पद फिर चर्चा में है। चर्चा हो रही है कि शीर्ष पद के नेतृत्व को लेकर कांग्रेस में मतभेद है। साथ ही डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को सीएम बनाने की मांग भी हो रही है। हालांकि कर्नाटक प्रभारी और कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला पहले ही इन चर्चाओं पर विराम लगा चुके हैं। वहीं अब खुद डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने इन चर्चाओं को खारिज किया है। शिवकुमार ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर कोई असंतोष नहीं है और जब सिद्धरमैया मुख्यमंत्री हैं तो नेतृत्व के मुद्दे पर किसी मतभेद की जरूरत नहीं है। इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी शीर्ष पद को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि वह पूरे पांच साल तक पद पर बने रहेंगे। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा कि पार्टी अनुशासन महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी से उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं कहा है। इस दौरान शिवकुमार ने चेतावनी दी कि अगर नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर कोई भी नेता सार्वजनिक बयान देता है तो उसे नोटिस जारी किया जाएगा। बुधवार को संवाददाताओं से वार्ता करते हुए शिवकुमार ने बताया कि रामनगर के विधायक एचए इकबाल हुसैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
‘कोई अनबन नहीं, सिद्धारमैया के नेतृत्व में मतभेद की भी जगह नहीं’, शिवकुमार ने अटकलों पर लगाया विराम
ram