प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की अपनी आठ दिवसीय यात्रा पर गए हुए हैं। इस यात्रा के दौरान – जो पिछले दस वर्षों में उनकी सबसे लंबी विदेश यात्रा है – प्रधानमंत्री ब्राजील में महत्वपूर्ण ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और वैश्विक दक्षिण के कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को विस्तार देंगे।प्रधानमंत्री की यात्रा दो महाद्वीपों को कवर करेगी और इसमें घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्राएं शामिल होंगी।प्रधानमंत्री मोदी की पिछली आठ दिवसीय यात्रा जुलाई 2015 में छह देशों की थी, जब उन्होंने रूस और पांच मध्य एशियाई देशों का दौरा किया था । अधिकारियों ने कहा कि यह दौरा अन्य मुद्दों के अलावा रक्षा, दुर्लभ पृथ्वी खनिजों और आतंकवाद विरोधी उपायों पर सहयोग पर केंद्रित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा की शुरुआत घाना से की हैं। यह उनकी घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। इस दौरान प्रधानमंत्री घाना के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बातचीत कर । दोनों नेता मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा भी इस यात्रा में शामिल हैं । वे आर्थिक, ऊर्जा, रक्षा सहयोग और विकास सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर भी बात करेंगे। घाना पश्चिमी अफ्रीका की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। भारत और घाना के बीच व्यापार और निवेश लगातार बढ़ रहा है। घाना से भारत में होने वाले आयात में 70% से ज्यादा सोना होता है। घाना के लिए भारत सबसे बड़ा निर्यातक देश है। घाना के बाद प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे। वे तीन और चार जुलाई को यहां रहेंगे, जहां प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री वहां की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे।
महत्वपूर्ण है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की अपनी आठ दिवसीय यात्रा
ram