चित्तौड़गढ़: सफलता की कहानी, 25 वर्षों बाद विद्यालय की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

ram

चित्तौड़गढ़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत एक जुलाई को आयोजित शिविर के दौरान ग्राम पंचायत नारेला में एक महत्वपूर्ण राजस्व कार्य संपादित हुआ। ग्राम नारेला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की आराजी संख्या 1083, 1084, 1085, 1086 एवं 2024 (कुल रकबा 1.79 हैक्टेयर) भूमि पर विगत 25 वर्षों से अवैध कब्जा चला आ रहा था। यह भूमि शैक्षणिक संस्था के नाम पर दर्ज थी, लेकिन उस पर निजी व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर लिया गया था, जिससे विद्यालय परिसर का समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा था। इस समस्या के समाधान हेतु ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध संसाधनों (जेसीबी, ट्रैक्टर आदि) की मदद से, प्रशिक्षु आईएएस श्री रविन्द्र कुमार, तहसीलदार श्री राहुल धाकड़, भू-अभिलेख निरीक्षक श्री रमेश टेलर, पटवारी नेहा एवं अनीता, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। यह कार्रवाई शांतिपूर्ण और समन्वित रूप से पूर्ण की गई, जिससे विद्यालय को उसकी वास्तविक भूमि वापस मिल सकी। विद्यालय स्टाफ, ग्रामवासियों और विद्यार्थियों द्वारा प्रशासन एवं पंचायत का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *