बारां: आवश्यक सेवाओं, विभागीय कार्यो एवं अंत्योदय संबल पखवाड़ा की प्रगति समीक्षा कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी योजना के लाभ से वंचित न रहे: जिला कलक्टर

ram

बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में माह के प्रथम मंगलवार को विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ संपर्क पोर्टल, सीएमओ व वीवीआईपी स्तर से प्राप्त प्रकरणों, दीनदयाल उपाध्याय शिविरों एवं समन्वय संगम पोर्टल पर दर्ज मामलों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने 24 जून से जिलेभर में आयोजित किए जा रहे ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ाÓ के तहत लगाए जा रहे शिविरों की अब तक की प्रगति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार यह पखवाड़ा जिले के नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी योजना के लाभ से वंचित न रहे।
उन्होंने शिविरों की समीक्षा के दौरान पाया कि कुछ ब्लॉकों में अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलक्टर ने कहा कि जिन ब्लॉकों में कार्यप्रणाली असंतोषजनक पाई गई है, उनके संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शिविरों की गुणवत्ता, प्रचार-प्रसार और लाभार्थियों की संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *