बालोतरा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पचपदरा-137 के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 03 जुलाई से प्रारंभ होगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 03 जुलाई से बूथ लेवल अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होने बताया कि 03 जुलाई को भाग संख्या 01 से 159, 164 से 170 व 179 से 181 तक के कुल 169 बूथ लेवल अधिकारियों व संबंधित सुपरवाईजर्स का प्रशिक्षण मिटिंग हॉल नगर परिषद बालोतरा में तथा 04 जुलाई को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पचपदरा-137 में कुल 244 बूथ लेवल अधिकारियों जिसमें पंचायत समिति कल्याणपुर में भाग संख्या 160 से 163, 171 से 178, व 182 से 244 तक कुल 75 बूथ लेवल अधिकारियों व संबंधित सुपरवाईजर्स का प्रशिक्षण सभागार पंचायत समिति कल्याणपुर सभागार में प्रातः 09 बजे से सांय 06 बजे तक आयोजित किया जायेगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पचपदरा-137 के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है। साथ ही मास्टर ट्रेनर एवं सहायक मास्टर ट्रेनरों की नियुक्ति भी की गई है, जो बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करेगें।
उन्होंने नगर परिषद बालोतरा एवं कल्याणपुर विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दिन पर्याप्त मात्रा में टेबल कुर्सी, माइक व पानी की व्यवस्था की जाना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण स्थल पर भोजन, चाय एवं पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

बालोतरा : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पचपदरा बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण 03 व 04 जुलाई को
ram