धौलपुर: अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया सरानी में आयोजित अंत्योदय संबल शिविर का निरीक्षण

ram

धौलपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर का अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना ने अटल सेवा केंद्र सरानी में रविवार को निरीक्षण किया। शिविर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थियों को आवश्यक सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया। शिविर में कुल 25 मिट्टी नमूने एकत्र किए गए एवं 12 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए।समाज कल्याण विभाग के 81 पेंशन प्रकरणों का सत्यापन शेष था, जिसके लिए मौके पर मौजूद कर्मचारियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से डोर-टू-डोर जाकर पेंशन सत्यापन का कार्य शत-प्रतिशत कराने के निर्देश दिए गए।कृषि विभाग के कनिष्ठ अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि शिविर के दौरान चेनपूरी फीडर की हाई रिस्क लाइन पर 18 खंभे लगाए गए हैं तथा 15 किलोमीटर क्षेत्र में झाड़ियों की कटाई कराई गई है।

पटवारी द्वारा बताया गया कि सीमाज्ञान के ऑनलाइन 6 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। कुरेजात के 3 प्रकरणों में से 2 का निस्तारण किया गया, रास्ते के 2 प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत यूडीआई में 21 लोगों की जांच की गई, 23 लोगों की लैब जांच कराई गई, 3 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई तथा 3 लोगों का टीकाकरण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान उन्होंने अटल सेवा केंद्र सरानी परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर अल्का वास्तव, तहसीलदार धौलपुर, शिविर प्रभारी एवं सहायक शिविर प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *