हफ्ते के पहले ही दिन सोने में आई गिरावट, जानिए क्या रह गया है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

ram

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। सोने के घरेलू वायदा भाव शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव सोमवार सुबह 0.02 फीसदी या 20 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 95,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता और कमजोर घरेलू डिमांड के चलते सोने की कीमतें मंदी हैं। शादियों का सीजन खत्म होने को है, इसलिए सोने की घरेलू डिमांड कम हुई है। वहीं, वैश्विक स्तर पर शुरुआती कारोबार में सोना बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया।

सोने का वैश्विक भाव

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में कॉमेक्स पर सोना 0.10 फीसदी या 3.30 डॉलर की बढ़त के साथ 3,290.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का घरेलू हाजिर भाव इस समय 0.22 फीसदी या 7.19 डॉलर की बढ़त के साथ 3,281.52 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी का वैश्विक भाव

चांदी की कीमतों में सोमवार सुबह मिला-जुला ट्रेंड देखने को मिला। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव शुरुआती कारोबार में 0.05 फीसदी या 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 36.35 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.51 फीसदी या 0.18 डॉलर की बढ़त के साथ 36.17 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

सोने-चांदी के महत्वपूर्ण लेवल

पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार के अनुसार, डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव के चलते इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतें अस्थिर रहने का अनुमान है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने में 95,100 रुपये से 94,770 रुपये तक सपोर्ट है। वहीं, 95,800 रुपये से 96,180 रुपये के बीच प्रतिरोध है। चांदी की बात करें, तो इसमें 1,05,550 रुपये से 1,04,800 रुपये के बीच सपोर्ट है। वहीं, 1,07,200 रुपये से 1,08,000 रुपये के बीच प्रतिरोध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *