सोजत : जैन साध्वियों का हुआ नगर प्रवेश, बैंडबाजों के साथ साध्वियों का स्वागत जुलूस निकाला

ram

सोजत। मेहंदी नगरी सोजत में शनिवार को मंदिरमार्गीय जैन साध्वियों का नगर प्रवेश हुआ। शांति वर्धमान जैन ट्रस्ट और स्थानीय जैन समाज के लोग साध्वियों की अगवानी के लिए दादावाड़ी पहुंचे। यहां से बैंडबाजों के साथ साध्वियों का स्वागत जुलूस निकाला गया।साध्वी रत्नमाला, साध्वी मुक्ति माला और साध्वी दिव्यरत्नमाला का जैन समाज ने स्वागत किया। स्वागत जुलूस दादावाड़ी से शुरू होकर राजपोल गेट, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी और धान मंडी होते हए आराधना भवन पहुंचा। मार्ग में श्रद्धालुओं ने जैन धर्म और साध्वियों के जयकारे लगाए। पाली से आए युवा छात्र राहुल जैन के निर्देशन में जैन संस्कार बैंड वाटिका के छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। चातुर्मास के दौरान आराधना भवन में नित्य धार्मिक प्रवचन होंगे।
ये रहे मौजूद- कार्यक्रम में समाजसेवी पुष्पतराज मुणोत, उत्तमचंद बलाई, संजय संचेती, डॉ मनीष कावेड़िया, प्रवीण बोहरा, डाक संजय जैन, विनोद लोढ़ा, मदनराज चौहान, जयंती भंडारी, सुरेंद्र मेहता, सुरेश सुराना, पदम धोका, उगमराज सुराणा, प्रवीण धोका, नरपतराज मुणोत, दलपतराज मुणोत, गौतमराज मुणोत, रमेश अखावत, अशोक खारीवाल, समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। महिला मंडल से सुनीता लोढ़ा, उषा सिंघवी, स्वाति कावेड़िया, सुनीता भंडारी, निर्मला सिंघवी, उषा मुणोत, मोनिका बोहरा और अन्य श्रद्धालु भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *