जैसलमेर : दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा – 2025 जिला कलक्टर ने किया ग्राम पंचायत पूनमनगर हाबुर एवं मोकला में आयोजित शिविर का निरीक्षण

ram

जैसलमेर । जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने शनिवार को जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत पूनमनगर हाबुर एवं मोकला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविर में आए परिवादियों से संवाद करते हुए राज्य सरकार की मंशानुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं का ला भ पक्ति में अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देशित किया। शिविर के दौरान जिला कलक्टर सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े में आमजन के कार्य सहज और सुलभ तरीके से हो यह संबंधित विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, अधिकारी एवं कर्मचारी ऐसी व्यवस्था बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें कि आमजन की समस्याओं का शिविर दिवस पर मौके पर ही समाधान हो जाए ताकि लोगों को अधिकाधिक राहत मिलें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 24 जून से शुरू हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत 9 जुलाई तक जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 16 विभागों के 63 कार्यों का चिह्निकरण कर आमजन के ज्यादा से ज्यादा कार्य करवाकर उन्हें राहत प्रदान की जाएगी। जिला कलक्टर सिंह ने ग्रामीणों से अपील की कि वे शिविर में आकर राज्य सरकार की इन जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि गांव के लोग अपने लंबित कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटे बिना शिविर में ही उनका समाधान करवा लें। शिविर में सभी विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक आपके द्वार पर हैं। आप इसका पूरा-पूरा लाभ उठाएं। साथ ही, शिविरों में सभी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जिला कलक्टर ने सराहना की। इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *