ईरान जंग के बाद अब गाजा वॉर खत्म करेंगे ट्रम्प

ram

वाशिंगटन। ईरान जंग रुकवाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गाजा में इजराइल और हमास के बीच युद्ध खत्म करवाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘हमें लगता है कि अगले हफ्ते के भीतर सीजफायर हो जाएगा।’ ट्रम्प ने व्हाइट हाउस स्थित अपने ऑफिस ओवल ऑफिस में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मैंने सीजफायर कराने की कोशिश में शामिल कुछ लोगों से बात की है। मुझे लगता है कि यह बहुत करीब है।’ हालांकि ट्रम्प ने यह नहीं बताया कि उन्होंने किससे बात की है। इसके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का भी क्रेडिट लिया। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने अधिकारियों से दोनों देशों के साथ सभी समझौते रद्द करने के लिए कहकर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोक दिया था। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा, ‘सभी ने देखा कि भारत-पाकिस्तान एक बड़ी जंग के कगार पर थे। दोनों के पास परमाणु ताकत है। मैंने दोनों को धमकी दी कि अगर जंग नहीं रुकी तो अमेरिका दिल्ली और इस्लामाबाद के साथ व्यापार नहीं करेगा। तब जाकर दोनों लड़ाई रोकने के लिए राजी हुए।’

10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ था

भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक एकदूसरे पर ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद 10 मई को सीजफायर हुआ था। ट्रम्प ने सबसे पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी थी। तब से वे 15 बार से ज्यादा बार भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष खत्म कराने का दावा कर चुके हैं। हालांकि, भारत लगातार यह कहता रहा है कि सीजफायर पर सहमति भारत-पाकिस्तान के सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच सीधी बातचीत के बाद हुई थी। हालांकि, पाकिस्तान ने कई बार राष्ट्रपति ट्रम्प को सीजफायर का क्रेडिट दिया है। पिछले हफ्ते PM मोदी ने ट्रम्प के साथ लगभग 35 मिनट फोन कॉल पर बात की की। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि मोदी ने ट्रम्प से कहा कि भारत तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को कभी स्वीकार नहीं करेगा और सीजफायर को लेकर पाकिस्तान की तरफ से पहल की गई थी।

गाजा में 21 महीने से जंग, 56 हजार फिलिस्तीनियों की मौत

हमास-इजराइल के बीच 21 महीने से संघर्ष जारी है। हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला कर दिया था। इजराइली आंकड़ों के अनुसार, इस हमले में 1,200 लोग मारे गए और 251 बंधक बनाए गए थे। हमास ने यह हमला इजराइल के कब्जे, गाजा की नाकाबंदी और हजारों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग के लिए किया था। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 7 अक्टूबर के बाद इजराइल के सैन्य हमले में 56,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

इजराइल के हथियार डालने की शर्त से हमास का इनकार

सीजफायर को लेकर ट्रम्प की भविष्यवाणी ऐसे समय में आई है जब हमास और इजराइल, दोनों ने बातचीत या किसी समझौते से साफ इनकार कर दिया है। हमास ने कहा है कि वह युद्ध समाप्त करने के लिए किसी भी समझौते के तहत गाजा में बचे हुए बंधकों को आजाद करने के लिए तैयार है। हालांकि, इजराइल का कहना है कि जंग तभी रुकेगी, जब तक हमास हथियार डालकर हार नहीं मान लेता। हमास ने जंग में हथियार डालने से इनकार कर दिया है।

ट्रम्प ने नेतन्याहू से गाजा जंग खत्म करने को कहा था

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने 10 जून को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की थी। इस दौरान ट्रम्प ने नेतन्याहू से गाजा में जंग को खत्म करने के लिए कहा था। ट्रम्प ने कहा कि गाजा में सीजफायर और बंधकों की रिहाई तक ही बात नहीं रुकनी चाहिए, बल्कि जंग को पूरी तरह खत्म किया जाए। ट्रम्प ने कहा कि जंग रुकने से ईरान और सऊदी अरब के साथ चल रही बातचीत में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *