गडरा रोड : सीमावर्ती क्षेत्र में बारिश, किसानों के चेहरे खिले

ram

गडरा रोड । कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में गुरुवार शाम मौसम की पहली बारिश हुई, जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। कई दिनों से उमस और गर्मी झेल रहे लोगों ने बारिश का आनंद लिया। शिव चौराहे पर जलभराव, वाहन चालकों को परेशानी बारिश के साथ ही कस्बे के शिव चौराहे सहित कस्बे के मुख्य बजार मै जलभराव की समस्या सामने आ गई। हाइवे और पुल निर्माण के बावजूद दोनों ओर बने नालों की समय पर सफाई नहीं किए जाने से पानी सड़क पर भर गया। इससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। साफ-सफाई के दावों की खुली पोल कस्बे के मुख्य बाजार क्षेत्र में भी नालियों की बदहाली उजागर हो गई। बारिश का पानी घरों से बाहर नहीं निकल सका, जिससे गलियों में गंदा पानी जमा हो गया। प्रशासन द्वारा साफ-सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन बरसात की पहली बौछार ने ही इन दावों की सच्चाई सामने ला दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सफाई और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो आगामी बारिशों में हालात और खराब हो सकते हैं गडरा रोड स्थित कई गलियों में सीसी सड़क निमार्ण कार्य भी किया गया वो भी जगह जगह से जजर्र हालात में हों गई है जगह जगह रोड पर गड्ढे हों चूके उस पर पानी भराव और गलियों मे कूड़ा कचरा इकठ्ठा हों रखा है फिर भी स्थानीय प्रशासन और ग्राम पंचायत लाखो रुपए खर्च सफाई के नाम पर सफ़ाई व्यवस्था बारिश आते ही सामने आ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *