– वेतन समय पर नहीं आने निर्धारित मानदेय से कम आने एक साल पूरा होने पर भी सैलरी में बढ़ोतरी नहीं होने को लेकर सोपा ज्ञापन
– जिले के सभी पायलट ने जिला कलेक्टर को अपनी मांगों का सोपा ज्ञापन
डीडवाना। कुचामन जिले में डायल 112 एव 1090 के पायलट ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है।जिले के सभी पायलट यहां जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।एव वेतन समय पर नहीं आने निर्धारित मानदेय से कम आने एक साल पूरा होने पर भी सैलरी में बढ़ोतरी नहीं होने को लेकर अपनी मांगों का ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में मांग की गई कि पायलटों का वेतन 24000/- या उससे अधिक किया जाये।सेवा को जीवीके-इएमआरआई के स्थान पर राज्य सरकार या आरएलएसडीसी के अधीन लगाया जाये। डायल 112/1090 के पायलट ड्राईवर के वेतन समय पर नहीं आने व निर्धारित मानदेय से कम सैलरी की समस्या को दूर किया जाए। पुराने पायलटों जिनका 1 साल से अधिक हो चुका है।उनकी किसी तरह की सैलरी में बढ़ोतरी नहीं की गई है।जबकि कंपनी द्वारा प्लॉइनिंग टाइम बोला गया था।एव सालाना बढाया जाएगा। पायलटों की काफी समय से बेवजह सैलरी काटी जा रही है।उसको बंद किया जाए।पायलटों को मासिक अवकाश दिया जाये।अन्यथा सभी पायलटों को मजबूरन 112/1090 को ऑफ रोड करवाकर हमें अपना कार्य बहिष्कार करना पड़ेगा।उसके कारण अगर आपातकालीन सेवाएँ प्रभावित होगी तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी कंपनी की होगी।ज्ञापन देने वाले में सुनील कुमार महेंद्र मीणा सुभाष कैलाश मालचंद मोतीराम शेरसिंह धर्मेंद्र नरेंद्र सुरेंद्र गौरी शंकर सहित सभी पायलट उपस्थित रहे।

डीडवाना : डायल 112 एवं 1090 के पायलट ने अपनी मांगों का सोपा ज्ञापन
ram


