जोधपुर : ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदको की बहार

ram

-जोधपुर को ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण, 1 रजत व 4 कांस्य पदक
जोधपुर। वारियर मार्शल आर्ट व ताइक्वांडो अकादमी जोधपुर के मुख्य प्रशिक्षक अकबर मोयल ने बताया की जयपुर में 22 जून को अहमदाबाद गुजरात में श्री छत्रपति शिवजी राजे चेरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत प्रथम एडवांस कप ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में करीब 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया |इस प्रतियोगिता में वारियर मार्शल आर्ट व ताइक्वांडो अकादमी जोधपुर के खिलाड़ियों में प्रिया सारण, नेहा कँवर, सना जैनब, युवराज सारण, आर्यन, विशाल ने स्वर्ण पदक और शिवराज सारण ने रजत पदक, व अबरार अहमद मोयल, मेहमूद आलम मोयल, आयशा जैनब, नोमान खान ने कांस्य पदक प्राप्त कर उत्कर्ष्ठ प्रर्दशन कर जोधपुर जिले और वारियर मार्शल आर्ट व ताइक्वांडो अकादमी जोधपुर का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों की जोधपुर वापसी पर ताइक्वांडो खिलाड़ियों व परिजनों द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया। प्रशिक्षक अकबर मोयल ने बताया की सभी खिलाड़ियों ताइक्वांडो व मार्शल आर्ट की पहले भी कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय में भाग लेकर पदक प्राप्त कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *