जोधपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जोधपुर आएंगे, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

ram

जोधपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर जोधपुर आएंगे। इस दौरान वे विभिन्न महत्वपूर्ण आयोजनों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री सुबह 8.45 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे 9.30 से दोपहर 12 बजे तक करवड़ स्थित आईआईटी जोधपुर के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शर्मा दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक ग्राम दईजर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित शिविर का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 2.10 बजे वे मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर पहुंचेंगे, जहां 2.30 से 3.30 बजे तक आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर संभाग स्तरीय लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह (संविधान हत्या दिवस कार्यक्रम) में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 3.40 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के इन कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली एवं जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) सुरेंद्र पुरोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक अतुल भंसाली ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री एवं अतिथियों के आवागमन, बैठक, पार्किंग, पेयजल आदि व्यवस्थाएं सुचारु रूप से सुनिश्चित की जाएं। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला परिषद सहित सभी संबंधित विभागों को आयोजन को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *