ब्यावर : अज्ञात वाहन की टक्कर से एक पैंथर की मौत

ram

– वन विभाग ने नर पैंथर का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया
ब्यावर। अज्ञात वाहन की टक्कर से एक पैंथर की मौत हो गई। सराधना लालपुरा के बीच मुख्य हाईवे पार करते वक्त पैंथर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। सूचना पर सेंदड़ा वन विभाग की टीम पहुंची। शव को कब्जे में लेकर उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। मृत पैंथर की उम्र करीब 5 साल बताई जा रही है। वन विभाग के द्वारा रेंज कार्यालय में नर पैंथर का अंतिम संस्कार किया गया। पिछले कुछ समय से सेंदड़ा रैज में जंगली जानवरों की हादसों में मौत की खबरें आ रही है। सेंदड़ा रेज 6700 हेक्टेयर में फैला है जिसमें इस क्षेत्र में लगभग 20 पैंथर और 12 भालू रहते हैं। चारदीवारी नहीं होने के कारण वन्य जीव ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की तलाश में घुस जाते हैं जिससे कई बार ग्रामीण जानवरों के हमले में घायल हो जाते हैं। चांग वन क्षेत्र 12 हेक्टेयर में फैला है। वन क्षेत्र में चारदीवारी नहीं होने से वन्य जीव गांवों में आ जाते हैं। इस क्षेत्र में रेलवे लाइन निकल रही है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग होने 1 के कारण भी कई बार जंगली जानवर इनकी चपेट में आकर अकाल मौत का ग्रास बन जाते हैं। सोमवार रात्रि को भी सराधना क्षेत्र में एक पैंथर की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। इसके अलावा भी कुछ दिनों पहले एक रीछ भी चांग क्षेत्र में गांव में घुस गया था। ग्रामीणों पर हमला कर दिया था जिसे ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला था। पूर्व में भी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दो रीछ की तथा अमरपुरा रेलवे स्टेशन के पास एक पैंथर की मौत हो चुकी है। चांग बोरवाड़ वन क्षेत्र से सटे गांवों में जंगली जानवरों की आवाजाही आम बात है। सेंदड़ा रेज में पैंथर, रीछ, जंगली सुअर, लोमड़ी सहित अन्य वन्य जीव निवास करते हैं। इसके अलावा सांपों की भी कई प्रजाति इस क्षेत्र मे पाई जाती है। रॉक पायथन यहां अधिक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *