झालावाड़ : दृष्टिहीन लालचंद प्रजापति को जिला कलक्टर के हाथों मिला राशन कार्ड

ram

झालावाड़ । खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत डग निवासी 25 वर्षीय लालचंद प्रजापति पुत्र गोरधन लाल प्रजापति ने बुधवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के समक्ष खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत राशन के गेहूं नहीं मिलने की समस्या रखी। उक्त प्रकरण के संबंध में रसद विभाग के प्रर्वतन अधिकारी द्वारा जांच कराने पर पाया गया कि प्रार्थी लालचंद दिव्यांग है एवं 100 प्रतिशत दृष्टिहीन है। इस पर पूर्ण संवेदनशीलता बरतते हुए जिला कलक्टर ने तत्काल स्वयं की आईडी से लालचंद के आवेदन को स्वीकृत करते हुए और उसे मौके पर ही राशन कार्ड सौंपा। राशन कार्ड बनने से अब प्रार्थी का आयुष्मान कार्ड भी बनना संभव हो सकेगा साथ ही उसे अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। राशन कार्ड मिलने पर लालंचद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान प्रर्वतन अधिकारी गोविन्द देथा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *