जालोर । ‘सहकार से समृद्धि’ एवं अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को केन्द्रीय सहकारी बैंक का बैंक मित्र बनाया जाकर इनके सदस्यों को बैंक से जोड़ने को लेकर रानीवाड़ा डेयरी कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक नारायणसिंह चारण ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्राथमिक दुग्ध उत्पादक समितियों को सुदृढ़ बनाने के लिए इन समितियों को केन्द्र सहकारी बैंक की बैंक मित्र बनाकर माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराया जायेगा। दुग्ध सहकारी समितियों के बैंक मित्र बनने एवं इनके सदस्य को बैंक से जुड़ने पर समितियों के सदस्यों को भुगतान समिति स्तर से होगा एवं दुग्ध सहकारी समितियों के आय में वृद्धि होगी। इसके अलावा इन्होंने म्हारो बैंक म्हारो खातो, माइक्रो एटीएम, बैंक खाता खोलने एवं केवाईसी के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बैंक के अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी सुभाषचन्द्र, डेयरी के अधिकारी जवानसिंह, रानीवाड़ा शाखा प्रबंधक जितेन्द्रसिंह शेखावत सहित प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सचिव उपस्थित रहे।

जालोर : प्राथमिक दुग्ध सहकारी समितियों को बैंक मित्र बनाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन
ram


