सरवाड़ : घर में घुसकर मारपीट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

ram

सरवाड़। बोराडा पुलिस ने एकराय होकर घर में घुसकर परिवार पर हमला करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद चौधरी ने बताया कि पीड़ित की और से 10 मई को थाने में आरोपियों के खिलाफ एकराय होकर घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था। मामले में पीडित ने बताया कि मारपीट में लोगो को चोटे आई थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामले में एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण भी किया गया। मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार व वृत्ताधिकारी किशनगढ़ उमेश गौतम के सुपरविजन में थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की। आरोप सही पाए जाने पर कमल गुर्जर, हनुमान उर्फ राकेश गुर्जर, खुशीराम गुर्जर, शैतान गुर्जर व सांवरलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया। टीम में थाना एएसआई सुरेश चंद, कांस्टेबल लक्ष्मण, रामचरण, गणेश और महिला कांस्टेबल अनिता कुमारी शामिल रही। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *