गडरा रोड। राजस्थान के बाड़मेर जिले के सीमावर्ती उप खंड गडरा रोड में उपखंड अधिकारी रामलाल मीणा रात्रि चौपाल में ग्राम पंचायत मुख्यालय ग्रामीणों की सुनी समस्याएं मौके पर अधिकारियों को ग्रामिनो की समस्या का मौके पर ही निस्तारण करने के लिए निर्देश। उप खंड अधिकारी राम लाल मीणा ने रात्रि चौपाल की जानकारी दी ग्रामीण ओम प्रकाश ने भुमि पर पट्टा गलत बनाने की शिकायत की वहीं ग्रामीण विरमाराम बंजारा में विद्युत विभाग बंजारा की बस्ती मै ढीली तारे हादसे का सबब बना हुआ है इस पर मौके पर ही कनिष्ठ अभियंता को ठिक करने के निर्देश दिए। वही गडरा रोड में अतिक्रमण हटाने को लेकर पचायत को पाबंद किया ग्राम पंचायत गडरा रोड अटल सेवा केंद्र में जन समस्याओं को लेकर एक्शन मोड में रखें उपखंड अधिकारी मीणा आए हुए अधिकारियों को पानी चिकित्सा राजस्व तथा कृषि विद्युत सहित कई विभागों के अधिकारियों को जनता की समस्याओं पर तथा जन कल्याणकारी योजना की आम दिन तक जानकारी देने एवं जन समस्याओं पर तुरंत एक्शन पर कार्यवाही के लिए निर्देश दिए इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी खीमा राम ने रात्रि चौपाल में परिवेदना पढ़ कर सुनाई जल जीवन मिशन के आधिकारी उपस्तिथ नही रहें जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग के कनिष्ठ अभियंता शिवम विद्युत विभाग के कांस्टेबल अभियंता विक्रम मीणा उपखंड मुख्यालय के लाइव तहसीलदार गडरा रोड पटवारी थान सिंह सोढा, सरपंच प्रतिनिधि तगाराम बालाच, उदय सिंह सोढा, बाचल राम, चिकित्सा विभाग से डॉक्टर विक्रम सेजु, सारंग राम। सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

गडरा रोड पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल, उप खंड अधिकारी ने सुनी समस्या, अधिकारियो को दिया समस्या समाधान के निर्देश
ram


