सीसवाली-बारां। सीसवाली क्षेत्र मे सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश से सभी नदी नाले खाळ आदि उफान पर रहे साथ ही ज्यादा पानी आने से कई जगह नुकसान भी हुआ। क्षेत्र के मूण्डली भैरूजी गांव के बाबा भैरूजी महाराज तक जाने वाले रोड़ की खाळ पर बनी पुलिया पूरी तरह से टूटकर बह गई है ।

सीसवाली-बारां : पानी के तेज बहाव से भैरूजी के रास्ते की पुलिया बह गई
ram


