जोधपुर : नाच का फर्स्ट एलिमिनेशन राउंड संपन्न, प्रतिभागियों की धमाकेदार प्रस्तुति

ram

जोधपुर। सनसिटी के सबसे बड़े डांसिंग फेस्टिवल नाच सीजन-17 का फर्स्ट एलीमिनेशन राउंड सोमवार को सम्पन्न हुआ। प्रतापनगर स्थित श्री महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम में आयोजित किये गये फर्स्ट एलीमिनेशन राउंड में प्रतिभागियों ने थीम आधारित प्रस्तुति देकर सैकिण्ड एलीमिनेशन राउंड के लिए अपनी दावेदारी पेश की। समाजसेविका कौशल्या अग्रवाल, कोरियोग्राफर सूर्यसिंह सांखला, डॉ पीयूषी शुक्ला और मनीषा वर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। इसके बाद शुरू हुआ धमाकेदार प्रस्तुतियों का सिलसिला। ऑडिशन राउंड में चयनित प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर जमकर तालियां बटोरी। इस राउंड में चयनित प्रतिभागी 30 जून को होने वाले सेकिण्ड एलीमिनेशन राउण्ड में अपनी प्रस्तुति देंगे। आपको बतादें हर बार की तरह इस बार भी नाच-17 के विभिन्न वर्गो में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को ढेरों इनाम के साथ चमचमाती ट्रॉफी जीतने का अवसर मिलेगा। साथ ही पूरे नाच में सबसे अच्छी परफोर्मेंस देने वाले प्रतिभागी को स्टार ऑफ दी नाच के तहत नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *