बाड़मेर : राहगीरों को भीषण गर्मी में मिलेगा शीतल जल : बोहरा, महाबार चौराहा पर हुआ 15वीं शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ

ram

बाड़मेर। थार नगरी, बाड़मेर भीषण गर्मी को देखते हुए आमजन व राहगीरों की जलसेवा में जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से मंगलवार को शहर के श्री पाबूजी सर्किल, महाबार चौराहा पर भामाशाह मातुश्री मांगी देवी नेमीचन्दजी बोहरा परिवार के सौजन्य तथा जन प्रतिनिधि प्रवीण सेठिया, लाभार्थी सदस्य जितेन्द्र बोहरा, प्रेमसिंह आगोर व संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में 15वीं शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ हुआ। संस्थान के सवाई छाजेड़ भादरेश ने बताया कि जन कल्याण संस्थान की ओर से जन व जीव कल्याण को लेकर कई सेवाकार्य संचालित किये जा रहे है। जिस कड़ी में भीषण गर्मी को देखते हुए मानव जल सेवा में शहर के अलग-अलग स्थानों पर जन-सहयोग से शीतल जल प्याऊ स्थापित की जा रही है। संस्थान की ओर से मंगलवार को 15वीं शीतल जल प्याऊ का महाबार चौराहा, पाबूजी सर्किल के पास किया गया। संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि भीषण गर्मी के इस दौर में जन कल्याण संस्थान की ओर से संचालित की जा रही शीतल जल प्याऊ के माध्यम से आमजन को राहत मिल रही है और राहगीरों के हलकतर हो रहे है। अमन ने कहा कि शीतल जल प्याऊ से भीषण गर्मी में राहगीरों को शीतल जल मिल सकेगा। कार्यक्रम में प्रवीण सेठिया, प्रेमसिंह आगोर, संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, लाभार्थी परिवार से जितेन्द्र बोहरा, गोरूसिंह, हाकमसिंह, मुकेश धारीवाल, संजय छाजेड़ बींजासर, हरीश बोथरा, सवाई छाजेड़ भादरेश, कल्याणसिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *