सीसवाली-बारां। सीसवाली क्षेत्र मे मानसून की पहली दो घंटे की बारिश मे सभी नदी नाले खाळ उफान पर रहे एव जनजीवन अस्तवेस्त रहा। मानसून की पहली बारिश सोमवार तड़के 8 बजे तेज हवाऔ के साथ सुरू हुई जो 10 बजे बाद धीमी हुई लेकिन धीरे धीरे बराबर चलती रही। बारिश इतनी तेज थी जिसके कारण क्षेत्र के सभी नदी नाले खाळ उफान पर आ गये। क्षेत्र के मूण्डली भैरूजी ,रायथल, सौकन्दा , महुआ,सीमली आदि मे हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था ! गांव सीमली मे उपरी खेतों का पानी गाव मे आने से खाळी मे 5 फीट पानी हो गया जिसके कारण सीसवाली – बारां मार्ग अवरूद्ध रहा। मूण्डली भैरूजी गांव के युवा शिक्षक महेन्द्र मीणा , शिक्षक लोकेश मीणा ,नेता मुकेश शर्मा , पप्पू चोपदार , बुर्जुग रामप्रसाद मीणा , बिरधीलाल बैरवा आदि ने बताया के सोमवार सुबह 8 बजे से 10 दस बजे तक इतनी तेज बारिश हुई की गांव के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा हमने हमारे जीवन मे जून के महिने मे इतनी भारी बरसात पहली बार देखी है बरसात तो होती है लेकिन ऐसी नही देखी , गांव के खाळ पर पुलिया बनने के बाद पहली बार इनता पानी आया है यह पुलिया नही बनती तो गांव के निचले घरों मे पानी भर जाता ओर भारी नुकसान हो जाता। यह पुलिया बनने से मांगरोल वाया मूण्डली भैरूजी से अन्ता मार्ग सुगम हो गया है वरना पहले तो कई दिनों तक मार्ग अवरूद्ध रहता था।

सीसवाली-बारां : मानसून की पहली मूसलाधार बारिश, नदी नाळे उफान पर, कई रास्ते अवरूद्ध रहे
ram


