गडरा रोड। राजस्थान के पश्चिमी बाड़मेर जिले के सीमावर्ती उपखंड गडरा रोड की ग्राम पंचायत खबड़ाला के राजस्व ग्राम नोहडियाला, ओर रणधीर पूरा में गोचर भूमि पर कई लोगो ने अतिक्रमण कर दिया गया है अतिक्रमण हटाने की माग को लेकर वहां के ग्रामीणों ने तहसील दार गडरा रोड को ज्ञापन सौंपकर इन गांवों में गोचर भूमि पर कब्जा कर पके मकान और कांटो की बाड़े बना कर पूरी गोचर भूमि पर कब्जा कर दिया गया है इतना ही नहीं वल्कि इस गांव के नदीकी ओर गांवों की लगती गोचर भूमि पर भी खेती करने की नियत से सेकडो बिघा जमीन पर कब्जा कर चारो तरफ तार बंदी कर दिया है परंतु इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। क्षेत्र में सुन्दरा, बोई, ढगारी, आदी गांवों की लगती गोचर भूमि पर कब्जा कर दिया गया है जिससे यहां के पशु धन के चरने के लिए खाली जगह तक नहीं है वही पेड़ पौधे भी अवेध तरीके से काट दिया गया है जिस धारा 91 एल आर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

गडरा रोड : गोचर में अतिक्रमण हटाने की माग को लेकर ज्ञापन सौंपा
ram


