जयपुर। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय, जयपुर में आयोजित परम श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस कार्यक्रम में भाग लेकर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर कर्नल राठौड़ ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रभक्ति, सिद्धांतों और अदम्य साहस का प्रतीक है। ‘एक देश, एक संविधान, एक विधानÓ के लिए दिया गया उनका सर्वोच्च बलिदान देश की एकता और अखंडता को सशक्त बनाने वाली प्रेरणा है, जिसे आने वाली पीढ़ियाँ भी सदैव स्मरण करेंगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज डॉ. मुखर्जी के विचारों और आदर्शों को धरातल पर साकार कर रहा है। देश एकता, अखंडता और विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे भी डॉ. मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रसेवा के कार्यों में जुटें और समाज व देशहित में सक्रिय भूमिका निभाएं। बलिदान दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. मुखर्जी के विचारों को आत्मसात करने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
जयपुर: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने दी श्रद्धांजलि, कहा- राष्ट्रहित के लिए उनके विचार आज भी प्रेरणा स्रोत
ram


