पीपाड़। शहर- नगर भाजपा मंडल के तत्वावधान मे भारतीय जनसंघ के संस्थापक शिक्षाविद् और चिन्तक डा श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस सोमवार सांय 5 बजे बावड़ी दरवाजा हनुमान मंदिर परिसर में मंडल अध्यक्ष आदित्य कच्छावाह के सानिध्य में मनाया जाएगा। इस अवसर पीपाड़ शहर नगर मंडल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें वर्तमान एवं पूर्व प्रदेश,जिला,मंडल,पार्षद जनप्रतिनिधि,मोर्चा,प्रकोष्ठ,शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक सहसंयोजक बुथ अध्यक्ष व पन्ना प्रमुख सहित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है। वही बलिदान दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा व विचार गोष्ठी का आयोजन भी होगा। उधर बलिदान दिवस कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम संयोजक मनोहरलाल सोनेल व सह संयोजक चैनाराम गहलोत के साथ देवाराम जांगिड़ को बनाया गया है।

पीपाड़ : भाजपा मंडल द्वारा जनसंघ सस्थापक मुखर्जी का बलिदान दिवस आज मनाया जाएगा
ram


