गंगापुर-भीलवाड़ा। महिला मंडल गंगापुर द्वारा चारभुजा मंदिर में रविवार को भजन कीर्तन कर भगवान को नौका विहार कराया गया व ठाकुर जी के साथ फव्वारा स्नान किया। महिलाओं द्वारा भजनों पर जमकर नृत्य भी किया गया। इस दौरान चंदा जागेटिया,उर्मिला मुंदड़ा, बिंदु सोनी,हंसा बहेड़िया,वंदना लढा, दीना भदादा, पूनम महता,आशा शर्मा,सीमा लोहिया, मीना लोसर,सीमा समदानी,चंदा काबरा सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी।

गंगापुर-भीलवाड़ा : चारभुजा मंदिर पर महिलाओं ने भगवान को कराया नौका विहार
ram