-विश्व के सबसे ऊंचे “उमलिंग ला” मास पर बाइक से पहुंचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड में कराया नाम दर्ज
पादूकलां। नागौर जिले के पादूकलां से है जहां निकटवर्ती गांव माणकियावास निवासी महेंद्र डेवाल ने विश्व की सबसे ऊंचे मास “उमलिंग ला मास” पर बाइक राइडिंग करके पूरे जिले सहित राजस्थान और देश का नाम रोशन किया है । शिव भाटी सिरसला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि विश्व के सबसे ऊंचे मास पर ( 19024 फीट ऊंचाई ) “उमलिंग ला मास” पर बाइक राइडिंग करते हुए पहुंचकर नागौर जिले की तीसरी बाइक का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है। बताया कि रियाबड़ी उपखंड के माणकियावास गांव के रहने वाले महेंद्र डेवाल पुत्र दिनेश डेवाल ने विश्व के सबसे ऊंचे मोटर योग्य उमलिंग-ला मास ( लेह लद्दाख ) पर फतह हासिल की जिसकी ऊंचाई 19024 फीट है। मीडिया से दूरभाष पर बातचीत करते हुए स्वयं महेंद्र डेवाल ने बताया कि वे पहले भी नेपाल यात्रा और भारत यात्रा का दौरा कर चुके हैं और मेरे सभी दोस्तों और सहसाथियों के सहयोग से में यह विश्व स्तरीय मुकाम हासिल कर पाया हूँ।

पादूकलां : माणकियावास के महेंद्र डेवाल ने लेह लद्दाख पर फतह हासिल कर जिले व देश का नाम किया रोशन
ram