रियांबड़ी। शहर की पंचायत समिति मुख्यालय पर 11 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शनिवार को पंचायत परिसर में सहायक विकास अधिकारी धर्मेन्द्र गिल के निर्देशन में धूमधाम से मनाया गया। योगाभ्यास में विकास अधिकारी राकेश कुमार महरिया, प्रधान प्रतिनिधि व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मदन राम गोरा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बसंत कुमार डामोर, सहायक विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद माली, एडवोकेट राम किशोर तिवाड़ी, कनिष्ठ लिपिक ओम प्रकाश जयपाल, पंचायत प्रसार अधिकारी बबीता कुमावत, जितेंद्र सैन, रामेश्वर भदाल, नूतन राठी, मिट्ठू लाल, लोकेश मीणा, , नसीब मोहम्मद, लखन माकड़, संतोष देवी सहित प्रबुद्ध लोगों ने सामूहिक रूप से योग किया। प्रधान प्रतिनिधि व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मदन राम गोरा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कई प्रकार के लाभ बताए । उन्होंने कहा कि नियमित योग करने से कई रोगों से बचाव होता हैं । उपखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी योग कार्यक्रम आयोजित हुआ ।

रियांबड़ी : योग भगाएं रोग – प्रधान गोरा, पंचायत समिति में मनाया योग दिवस
ram


