फलौदी। शहर के मध्य स्थित फलौदी दुर्ग में 11 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम पर जिला स्तरीय योग कार्यक्रम प्रभारी मंत्री मदन दिलावर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। दुर्ग में योगा दिवस पर ऐतिहासिक आयोजन किया गया जिसमें नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भगा लिया। प्रभारी सचिव निकिया गोहाएन,जिला कलक्टर एच.एल अटल, विधायक पब्बाराम बिश्नोई, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजराज सिंह चारण,जनप्रतिनिधि ज्योति ज्याणी,विभिन्न संस्थानों के सदस्यों, अधिकारियों,कार्मिकों, महिलाओं सहित 2535 प्रतिभागियों ने दुर्ग पर योगा करते हुए योग को दैनिक दिनचर्या बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान जिले के सभी ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों सहित एक लाख से अधिक लोगों ने योगा किया। इस दौरान प्रातः 6.00 से 8.00 बजे तक आयोजित योगा कार्यक्रम में 6.30 से 7.00 बजे तक प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी का उदबोधन का लाईव प्रसारण देखा गया। 7.00 से 7.45 तक आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित कॉमन योग प्रोटोकॉल अनुसार योगाभ्यास किया गया। इसके बाद अमृत वाणी पाठ का आयोजन हुआ।
आसन व प्राणायाम का किया अभ्यास- जिला स्तरीय कार्यक्रम में ग्रीवा संचालन, स्कंध संचालन, कटी चालन,घुटना संचालन,ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन,अर्द्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, विश्राम आसान, भद्रासन, वज्रासन, अर्द्ध उष्ट्रासन, पूर्ण उष्ट्रासन, पवमुक्तासन, शवासन, कपालभाती, अनुलोम विलोम, स्वासन, भ्रामरी का अभ्यास कराते हुए इनसे होने वाले लाभों और सावधानियों के बारे में भी विस्तार से प्रतिभागियों को बताया गया तथा प्रार्थना करवाई गई।
नशें से दूर रहे तथा नशा करना है तो परोपकार का करें – मदन दिलावर
प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने योग दिवस पर संबोधित करते हुए सभी को संकल्प दिलाया कि वे सभी प्रकार के नशे से दूर रहें तथा परोपकार के कार्यों में भागीदार बनें। नशे जैसी बुरी आदतों से स्वयं को बचाएं तथा समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें।
ब्लॉक व ग्राम स्तर भी उत्साह योग दिवस मनाया गया – योग दिवस के अवसर पर जिले के 7 ब्लॉक सहित 218 ग्राम पंचायतों में लोगों ने उत्साह के योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लेकर योगा किया। इस दौरान धार्मिक व पर्यटक स्थान जम्भेश्वर मंदिर,मेहोजी मंदिर, नागणेची माता मंदिर, घंटियाली मंदिर, कुरंजा तालाब स्थल के पास, कोलू पाबूजी मंदिर परिसर में योगा किया गया।

फलौदी : फलौदी दुर्ग में 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ ऐतिहासिक आयोजन, जिले में एक लाख से अधिक लोगों ने किया योगा, प्रभारी मंत्री ने दिलाया संकल्प
ram


