गंगागनर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गंगानगर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला एंव सेशन न्यायाधीश संजीव मागो, गंगानगर के निर्देशन में शनिवार को “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर केन्द्रीय कारागृह गंगानगर में सुबह समय 6.15 बजे से 7.15 बजे तक व जिला न्यायालय परिसर में सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे संयुक्त योगा अभ्यास किया गया। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के द्वारा “ योग से न्याय तक 2025” विषय पर आधारित विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करने के निर्देश प्रदान किये गये। उक्त योग सत्र के दौरान केन्द्रीय कारागृह, गंगानगर में उपस्थित अधिकारीगण, कर्मचारीगण, जेल प्रहरी, सुरक्षा कर्मियों व बंदीजनों के द्वारा योगा अभ्यास किया गया। जिसमें सुक्ष्म योग क्रियायें, सुर्य नमस्कार सहित विभिन्न योग आसन्न, प्राणायाम, मुद्रायें, षटकर्म क्रिया व ध्यान आदि किया गया। जेल अधीक्षक डॉ. अभिषेक शर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गंगानगर की ओर से योग शिविर के साथ-साथ विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। प्राधिकरण की ओर से योग प्रशिक्षक अर्जुन स्वामी द्वारा योग सत्र का आयोजन किया गया। तत्पश्चात् विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन रोहताश यादव, चीफ एलएडीसी, अमन चलाना व तुषार गुप्ता सहायक एलएडीसी के द्वारा किया गया। जिसमें योग से न्याय तक 2025 विषय पर माननीय नालसा व रालसा द्वारा जारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित बंदीजन को प्रदान की गई। इसी क्रम में जिला न्यायालय परिसर गंगानगर में भी हार्ट फुलनेस मेडिटेशन संस्थान द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण को योग तथा ध्यान का अभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय सं. 01. मदन गोपाल आर्या, विशिष्ट न्यायाधीश, एनडीपीएस प्रकरण अजय कुमार भोजक, विशिष्ट न्यायाधीश, पोक्सो सं. 01 योगेश जोशी एवं एडीजे सं. 02 कमल लोहिया, उपस्थित रहे।

गंगागनर: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर न्यायालय परिसर व केन्द्रीय कारागृह में किया गया योगा अभ्यास
ram


