फलौदी : प्रभारी मंत्री का दो दिवसीय फलौदी का दौरा, लोर्डिया में हुआ भव्य स्वागत, कानासर तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, बनायेंगे सर्वश्रेष्ठ तालाब – प्रभारी मंत्री

ram

फलौदी । जिले के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर अपने दो दिवसीय दौरे के तहत शुक्रवार को फलौदी पहुंके । इस दौरान लोर्डिया गाँव मे भाजपा नेता मेघराज कल्ला के नेतृत्व में भव्य स्वागत ओर सम्मान् किया गया। इसके बाद वे फलौदी पहुंचे और विधायक पब्बाराम विश्नोई के निजी कार्यालय गए ओर उनके साथ मन्त्रणा की। इसके बार उन्होंने बाप उपखंड में कानासर तालाब पर जल पूजन व पौधारोपण करते हुए जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। तालाब का भ्रमण करते हुए उन्होंने कहा कि “वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान” के माध्यम से जलसंग्रहण संरचनाओं के माध्यम से भू-जल को संरक्षित करना तथा जल के सदुपयोग के प्रति आमजन को जागरूक करना हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमने इस जल संरक्षण की परम्परा को आगे नहीं बढ़ाया और नई पीढ़ी तक नहीं पहुंचाया, तो गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ेगा। वर्षा जल को संग्रहण करना हम सबकी जिम्मेदारी हैं। प्रभारी मंत्री ने जलसंग्रहण के अधीक्षण अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि कार्ययोजना बनाकर तालाब के सौंदर्यीकरण तथा सर्वश्रेष्ठ तालाब बनाने के लिए कार्य करें। प्रभारी मंत्री ने दादी अणदलसती गौशाला पहुंचकर गौ सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया तथा गौशाला में पौधारोपण करते हुए कहा कि पेड़ हम सब के लिए भगवान हैं। पेड़ से हमें ऑक्सीजन, फल, औषधियां, भू-जल संरक्षण में सहयोग तथा बारिश करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं। गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि 5 जून को गंगा दशहरा पर वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान में प्रशासन के साथ-साथ आमजन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पानी के महत्व और गहराई के स्तर को समझाया- प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश में शुद्ध जल 4 प्रतिशत हैं तथा राजस्थान में 1.1 प्रतिशत शुद्ध जल हैं। उन्होंने कहा कि 20 वर्ष पहले जिले में 400 फीट गहराई पर पानी मिल जाता था लेकिन वर्तमान में 900 से 1200 फीट पर भी पानी मिलना मुश्किल हो गया हैं। उन्होंने कहा कि बारिश में पेड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं। बढ़ते तापमान को कम करने के लिए भी पेड़ जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा इस वर्ष राज्य में 10 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि प्रत्येक व्यक्ति वर्षा ऋतु में पौधे जरूर लगाएं।
इस वर्ष 25 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य- उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष 25 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया हैं। जिसमें प्रत्येक बच्चा 10 पौधे तथा कार्मिक 15 पौधे लगाएंगे। पौधों के संरक्षण के 200 पेड़ों पर एक व्यक्ति को देखभाल के लिए नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक के प्रयोग को परहेज करने तथा कपड़े से बने का उपयोग करने का संकल्प भी दिलाया। इस दौरान फलौदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई, जनप्रतिनिधि ज्योति ज्याणी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, भामाशाह व अधिकारी
भाजपा के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *